भारत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन, पहली पारी में 86 रन की बढ़त हासिल कर ली। पहले दिन 20 विकेट गिरे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन बनाए, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की टीम 108 रन ही बना पाई। दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही, लेकिन शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े, मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाया।
Mayank Agarwal plays a false shot and he departs for 61. However, this has been a sublime knock ahead of the first Test and he has been impressive. Top knock. Ajinkya Rahane joins Vihari.Quality half-century from Mayank Agarwal and he has shown some real good intent, spent time in the middle and worked hard for his half-century, while playing some exquisite shots.
#IndvsAusA #2ndPractice #MayankAgarwal